Chhattisgarh

कोरबा में नही थम रही रेत का अवेध खनन और परिवहन, नही हो रही कार्यवाही

मनीष महंत के साथ ओमकार यादव की खबर

कोरबा – जिले के बरमपुर, सोनपुरी नदी घाट से अवैध रूप से रेत का परिवहन दिनदहाड़े बिना किसी के भय से किया जा रहा है, रेत का परिवहन सीधे नहर के किनारे से होकर सर्वमंगला चौकी से होकर जाती है ,जहां ट्रैफिक पुलिस 24 घण्टे ड्यूटी पर होती है ,फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है , जिले के तरदा तथा कुदुरमाल में रॉयल्टी होने के बावजूद भी रेत माफियाओं द्वारा बरमपुर, सोनपुरी नदी घाट से रेत चोरी किया जा रहा है ,जिन्हें न तो पुलिस का भय है और न ही माइनिंग का ,सवाल यह भी है इन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही हो पा रही है, अतः इन्हें किसका संरक्षण मिल रहा है ,हमारे पत्रकार साथी द्वारा ट्रेक्टर को रोककर पूछे जाने पर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि बिना रॉयल्टी रोजाना हम लोग बरमपुर सोनपुरी रेत घाट से रेत निकालते हैं। सवाल यह भी है कि जिस ट्रेक्टर से रेत का परिवहन किया जा रहा है ,उस गाड़ी में न तो सामने में नम्बर प्लेट है और ,न ही ट्रेक्टर के ट्राली में । यूं तो माइनिंग विभाग की लगातार कार्यवाही के बाद कुछ ऐसे रेत माफिया जिनको या तो किसी का संरक्षण मिला हुआ या कार्यवाही के बदले  मोटी रकम दी जा रही है तभी यह खेल संभव हो रहा है। जो जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *