Techटेक्नोलॉजी

Samsung, Apple ने मचाया धमाका लांच किया 10,200mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ 30 हजार से भी कम में Top वेरिएंट टैबलेट, जाने रैम-रोम

Samsung, Apple ने मचाया धमाका लांच किया 10,200mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ 30 हजार से भी कम में Top वेरिएंट टैबलेट जाने रैम-रोम

Samsung, Apple ने मचाया धमाका लांच किया 10,200mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ 30 हजार से भी कम में Top वेरिएंट टैबलेट, जाने रैम-रोम। क्या आप कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 30,000 रुपये तक में कुछ बढ़िया विकल्प लेकर आएं हैं।इस लिस्ट में एप्पल और सैमसंग जैसे कंपनी के कई टैबलेट भी शामिल हैं।




यह भी पढ़े :-Maruti Suzuki Eeco 7-सीटर ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड और बनी देश की नंबर 1 सबसे सस्ती कार लुक और फीचर्स में निकाली Innova, Ertiga की हवा

Apple iPad 9th Gen बैटरी, कैमरा और कीमत 

इस लिस्ट में पहला नाम एप्पल का है, जहां आप 30,000 रुपये से कम में Apple iPad 9th Gen टैबलेट को खरीद सकते हैं। इसमें आप यूज़र्स को 10.2 इंच की स्क्रीन मिलती है। जो A13 Bionic चिपसेट के साथ आता हैं। इसमें आपको 12MP का फ्रंट कैमरा दिया हैं, जो कई खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। इस टैबलेट की कीमत 25,999 रुपये तक का है।

Lenovo Tab P12 डिस्प्ले बैटरी, कैमरा और कीमत 

इस लिस्ट में दूसरे टैबलेट लेनोवो का है, इसका पूरा नाम Lenovo Tab P12 है। इस टैबलेट में 12.7 इंच की LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 3K रेजॉल्यूशन के साथ आती है। ये आपको MediaTek Dimensity 7050 का चिपसेट दिया है। वहीं ये 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 8MP बैक कैमरा में आता है। इसमें 13MP के फ्रंट कैमरा और 10,200mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S6 Lite बैटरी, कैमरा और कीमत 

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर सैमसंग का टैबलेट है, जिसका नाम Samsung Galaxy Tab S6 Lite है। इस टैबलेट की कीमत 28,999 रुपये की दी गई है। जिसमें कंपनी 10.40 इंच की स्क्रीन दी गई है। जो 1.7GHz के octa-core चिपसेट में आता है। वहीं ये  7040mAh बैटरी के साथ 5MP फ्रंट कैमरा में आता हैं।

Xiaomi Pad 6 बैटरी, कैमरा और कीमत 

आखिरी नंबर Xiaomi Pad 6 का है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसमें यूज़र्स को 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की स्क्रीन दी गई है। जो Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट में आती है। साथ ही इसमें आपको 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज साथ आता है।इसमें 13MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा ये 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8840mAh की बैटरी में आता है।

यह भी पढ़े :-RTO New Rule ने लगाई वाहन चालकों की वाट… मार्च से लागू हो चुके नए नियम अगर नहीं किया इन नियमो का पालन तो लग जाएगी मोटी धाराएं जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *