AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

सक्ती पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार 

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष 

दिनांक 14.11.2023 को प्रार्थी रोहित अग्रवाल पिता कपुर चंद अग्रवाल उम्र 24 साल साकिन वार्ड क्रमांक 15 सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.11.2023 के शाम करीबन 06ः00 बजे से दिनांक 12.11.2023 के सुबह करीबन 09ः00 बजे के मध्य इसके किराना दुकान के गल्ला में रखे नगदी रकम करीबन 30000/- हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 380/2023, धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 01.03.2024 को प्रार्थी शरद कुमार अग्रवाल पिता शिव कुमार अग्रवाल उम्र 32 साल साकिन हटरी हास्पीटल रोड सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके बाराद्वार रोड़ स्थित शिव आटो पार्टस के दुकान में दिनांक 29.02.2024 को रात्रि करीबन 09ः30 बजे दुकान को बंद कर अपने घर चला गया था आज दिनांक 01.03.2024 के सुबह करीबन 08ः30 बजे मेरे पिता शिव कुमार अग्रवाल दुकान खोलने गया खोलकर देखा कि दुकान के दराज में रखा नगदी 70000/- हजार रूपये एवं कुछ चांदी के सिक्के पुजा वाला लक्ष्मी गणेशी की मुर्ती को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 100/2024, धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक14.04.2024 को प्रार्थी नरेश अग्रवाल पिता विष्णुदायाल अग्रवाल उम्र 50 साल साकिन बंधवा तालाब के पास सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2024 के 21ः00 बजे से दिनांक 12.04.2024 के 09ः30 बजे के मध्य इसके इलेक्ट्रानिक दुकान के गल्ला में रखे करीबन 20000/- हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 175/2024, धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 15.04.2024 को प्रार्थी गुलाब चंद अग्रवाल पिता स्व. विनोद कुमार अग्रवाल उम्र 41 साल साकिन वार्ड क्रमंाक 08 हटरी चैक सक्ती का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक14-15.04.2024 के दरम्यानी रात में कृषि केन्द्र (किसान बीज भंडार ) दुकान के गल्ला में रखे करीबन 12000/ हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 179/2024, धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सक्ती शहर में हो रहे लगातार चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा द्वारा सघन गस्त/पेट्रोलिंग, संहेदियों से पूछताछ कर सूचना संकलना करने तथा चोरी के प्रकरणों में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों पर सतत् निगाह रखने के दिये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती महोदय मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर सायबर सेल से तकनिकी सहायता के आधार पर तथा मुखबिर सूचना पर देवा यादव पिता बजरंग यादव निवासी पुरेनापार सक्ती को को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आज से करीब 02 साल पूर्व दुर्गा टायर बाराद्वार रोड़ स्थित दुकान के गल्ला से 12000/- हजार रूपये को चोरी करना, करीब 07 माह पूर्व मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के पास में रोहित अग्रवाल के किराना दुकान में रखे गल्ला से 30000/- हजार रूपये को करना, दुर्गा टायर के बगल तेल दुकान से करीब 05 माह पूर्व 12000/- हजार रूपये चोरी करना, 03 माह पूर्व एम0क0े इलेक्ट्रीकल दुकान से 40000/- हजार रूप्ये चोरी करना, करीबन 03 माह पूर्व शिव आटो पार्टस बाराद्वार रोड स्थित दुकान से 70000/- हजार रूपये का करना, आज से 02 माह पूर्व नरेश अग्रवाल के इलेक्ट्रानिक दुकान से 20000/- हजार रूपये चोरी करना, आज से करीबन 02 माह पूर्व गुलाब चंद अग्रवाल के किसान बीज भंडार से 12000/- हजार रूपये करना, करीबन 01 माह पूर्व बंसल प्लास्टिक दुकान के गल्ला से 2200/- रूप्ये एवं 05 नग चांदी का सिक्का चोरी करना बताया तथा चोरी किया पैसा से एक मोटरसायकल क्र. सीजी 11 बी.जे. 9187 एवं एक स्कूटी होण्डा कम्पनी का क्र. सीजी 11 बी जे 8626, एक फ्रिज समसंग कम्पनी, एक नग छोटा कुलर, टेंट का पर्दा, डिसको लाईट 08 नग, 02 नग एंड्रोईड मोबाईल, किमती 2,58,500/- रूपये को चोरी किये गये पैसा से खरीदना बताया जिससे उपरोक्त समाग्री को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, उप निरीक्षक समीर डुुंगडुंग, उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्र.आर मनोज जाना तथा सायबर टीम सक्ती से निरीक्षक अमित सिंह, प्र.आर. प्रेम राठौर, आरक्षक राठौर राठौर, फारूख खान, अलेक्स मिंज, खगेश राठौर, कमलेश लहरे, कमल सिदार की भूमिका रही।

● प्रकरण में आरोपी से जप्तशुदा समान:-

01 नग मोटरसायकल क्र. सीजी 11 बी जे 9187

01 नग स्कूटी होण्डा कम्पनी का क्र. सीजी 11 बी जे 8626

01 नग फ्रिज समसंग कम्पनी

01 एक नग छोटा कुलर कीमती

01 टेंट का पर्दा, डिसको लाईट 08 नग।

02 नग एंड्रोईड मोबाईल,जुमला कीमती 2,58,500/- रूपये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *