Automobile

सबसे सस्ती कार नई Maruti Celerio घर ले जाये 50 हजार रूपये दे कर, देती है पुरे 26kmpl का माइलेज

सबसे सस्ती कार नई Maruti Celerio घर ले जाये 50 हजार रूपये दे कर, देती है पुरे 26kmpl का माइलेज

सबसे सस्ती कार नई Maruti Celerio घर ले जाये 50 हजार रूपये दे कर, देती है पुरे 26kmpl का माइलेज Maruti Celerio देश का वाहन बाजार बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर हैचबैक की मांग सबसे ज्यादा है। बाद जब हैचबैक सेगमेंट की आती है तो वहां सबसे ऊपर मारुति सुजुकी का नाम आता है। और इसकी वैगन आर (Maruti WagonR) और स्विफ्ट (Maruti Swift) लोगों को काफी पसंद आती है। लेकिन इसी के बीच मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) ने भी अपना स्थान बना लिया है।




यह भी पढ़े: Citroen New 7 Seater MPV अब मारुती एर्टिगा और ट्रिबर का खेल करेगी ख़त्म, लुक और फीचर्स में सबसे आगे

जिसकी बाजार में काफी लोकप्रियता है। इस कार में ज्यादा केबिन और बूट स्पेस के अलावा काफी पॉवरफुल इंजन लगाया गया है। यह कार आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें ज्यादा माइलेज भी दिया गया है। इस कार के एलएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती कीमत बाजार में 5,36,500 रुपये रखी गई है। यह कीमत ऑन रोड होने पर 5,91,126 रुपये हो जाती है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं। लेकिन कम बजट होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी मिल जाएगी।

सबसे सस्ती कार नई Maruti Celerio घर ले जाये 50 हजार रूपये दे कर, देती है पुरे 26kmpl का माइलेज 

यह भी पढ़े: आप भी मात्र 17 हजार में खरीदें Honda Activa स्कूटर, भारत की टूटी फूटी सड़के पर भागेगी जमकर

Maruti Celerio का छप्पर फाड़ ऑफर Maruti Celerio tear down offer

मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) को आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,41,126 रुपये का लोन उपलब्ध कराती है। यह लोन 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इसकी पेमेंट 11,444 रुपये की मंथली ईएमआई देकर करनी होती है। लोन मिल जाने के बाद इस कार को 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर आप अपने घर ले जा सकते हैं।

सबसे सस्ती कार नई Maruti Celerio घर ले जाये 50 हजार रूपये दे कर, देती है पुरे 26kmpl का माइलेज 

यह भी पढ़े: देश के नव युवाओ पहली पसंद बनी Bajaj Pulsar NS 250, अपने माइलेज और लुक से Yamaha छुड़ाये छक्के

इंजन भी अच्छी माइलेज भी अच्छा Engine is good, mileage is also good

मारुति सुजुकी सेलेरियो एलएक्सआई (Maruti Suzuki Celerio LXI) में तीन सिलेंडर वाला 998cc का इंजन लगा हुआ है। जो 5500 आरपीएम पर 65.7 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। इसमें कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ARAI द्वारा सर्टिफाइड 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *