
10वीं पास के लिए स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां, देखिए डिटेल्स
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SAIL), ने राउरकेल स्टील प्लांट में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सैल राउरकेला की इस वैकेंसी में ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन और अटेंडैंट -सह-टेक्नीशियन के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी सैल की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हों और महत्वपूर्ण आवेदन योग्यता शर्तों को पूरा करते हों वे वे पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद औनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को राय है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तोंं आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
सैल राउरकेला भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि-17-11-2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि-20-11-2023
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि – 16-12-2023
रिक्तियों का ब्योरा: ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन (30) और अटेंडैंट-सह-टेक्नीशियन (80) के कुल 110 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
आवेदन शुल्क – सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क (ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन) 650 रुपए है। वहीं अटेंडैंट के लिए400 रुपए है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क औनलाइन या नेट बैंकिग से जमा कराया जा सकता है।
आयु सीमा – सैल राउरकेला भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 28 साल तक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आवेदन योग्यता :
ऑपरेटर-सह-टेक्नीशियन पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 10 की परीक्षा पास होने के बाद संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अटेंडैंट पद के लिए 10वीं और आईटीआई ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।