देशसरकारी योजना

Ration Card धारकों के लिए नया अपडेट जारी 30 सितंबर से पहले कर ले ये काम वरना कट जायेगा लिस्ट से नाम

Ration Card धारकों के लिए नया अपडेट जारी 30 सितंबर से पहले कर ले ये काम वरना कट जायेगा लिस्ट से नाम। जानकारी के मुताबित बताया जा रहा कि अब लोगों की गरीबी दूर करने के लिए सरकार के दौरान free राशन skim चलाई जा रही। लेकिन कुछ लोगों के दौरान अब ये skim का गलत उपयोग किया जायेगा। जिसके बाद सरकार ने सख्ती की। अगर आप राशन कार्डधारक हो तो आप भी सरकारी राशन की दुकान से राशन का फायदा जरुर उठा सकते हो।




जिले में 14 लाख ration card holder

बताया जा रहा की अब अमेठी जिला पूर्ति विभाग जिले के चारों तहसीलों को बड़ी संख्या में राशन उपलब्ध कराता जायेगा। अब जिले में आंकड़ों की बात करें तो जिले में 14 लाख 62 हजार 306 Ration Card धारक हैं। इन सभी को free में राशन भी उपलब्ध कराया जायेगा।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में अंत्योदय Ration Card धारकों की संख्या 69 हजार 840 है। बल्कि शहरी क्षेत्रों में कुल 402 लाभार्थी Ration Card पर free राशन का फायदा भी दिया जायेगा।

Creta की नैय्या डूबो देगी टनाटन माइलेज वाली Tata Blackbird की बेमिसाल कार जाने कीमत

अगर जिले में अंत्योदय Ration Card धारकों की संख्या 70 हजार 242हो चुकी है।जो दूसरी और पात्र Ration Card धारकों की संख्या 2 लाख 75 हजार 66 है। इन सभी Ration Card धारकों के डेटा के  मुताबित अभी तक केवल 37 फीसदी Ration Card धारकों ने e-kyc कराने में रुचि भी रखी है।

e-KYC न होने पर माना अपात्र

अब जिला पूर्ति अधिकारी उत्पल ने बताया कि सभी लाभार्थियों को Ration Card के दौरान राशन मुहेया कराया जायेगा। साथ ही आपको जिले में e-kyc के लिए अभियान भी चलाया जायेगा। साथ ही सभी कोटेदारों को प्रशिक्षित करना होगा। साथ ही सभी कोटेदारों को भी मशीन दी गई है। जिससे कि लाभार्थी आसानी से Ration Card  e-kyc करा लें।Ration Card धारकों के लिए नया अपडेट जारी 30 सितंबर से पहले कर ले ये काम वरना कट जायेगा लिस्ट से नाम

Pulsar के चारो खाने चित्त करने launch हुई स्टाइलिश फीचर्स वाली Bajaj Pulsar 125 की धाकड़ बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *