राजस्थान : भरतपुर में ट्रक और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान के भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में 11 की मौत हो गई. जबकि हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस राजस्थान के पुष्कर से उत्तर प्रदेश के वृन्दावन जा रही थी. यह हादसा तब हुआ जब बस एक पुल पर खराब हो गई थी.
इस हादसे में जीवित बचे एक व्यक्ति का कहना है कि बस चालक और कुछ यात्री बस के पीछे खड़े थे जब तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन में टक्कर मार दी. बस के बाहर खड़े लोग मारे गए या गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है. इस हादसे के बाद तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जिज्ञासा साहनी ने सभी घायलों की हालत और मृतकों के बारे में दी जानकारी दी. फिलहाल कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया. राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, “गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के राजस्थान के भरतपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने और अनेक यात्रियों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.