AAj Tak Ki khabarChhattisgarhRaipurTaza Khabar

Raipur South by-election : अब तक 10 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, देखें लिस्ट

Raipur South by-election : राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और इसके परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किए जाएंगे. चुनावी प्रक्रिया को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस बीच उम्म्मीद्वारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, अब तक 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

बता दें कि सोमवार को 3 निर्दलीय उम्मीदवार शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने अपना नामनिर्देशन पत्र जमा किया था। वहीं आज मंगलवार को 7 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जिनमें निर्दलीय अभ्यर्थी नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, मो. नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, और राईट टू रिकाल पार्टी के चम्पालाल पटेल का नाम शामिल है।

अनुक्रमांकतारीखउम्मीदवारों के नामपार्टी/स्वतंत्रता
121 अक्टूबरशबिस्ता खाननिर्दलीय
2सुषमा अग्रवालनिर्दलीय
3महेंद्र कुमार बाघनिर्दलीय
422 अक्टूबरनंदिनी नायकनिर्दलीय
5रवि भोईनिर्दलीय
6सैय्यद मुस्लीमनिर्दलीय
7मो. नासीर मोहम्मदनिर्दलीय
8रिजवानानिर्दलीय
9जुगराज जगतनिर्दलीय
10चम्पालाल पटेलराईट टू रिकाल पार्टी

गौरतलब है कि उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान कार्यालयीन दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि शासकीय अवकाश दिनों को छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *