
Raipur Robbery Case : 60 लाख की डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, 10 आरोपी दुर्ग-राजनांदगांव से गिरफ्तार
Raipur Robbery Case : राजधानी के अनुपम नगर में 60 लाख रुपए की डकैती मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देर रात रायपुर पुलिस दुर्ग और राजनांदगांव से आरोपियों को पकड़कर रायपुर लेकर आई है. बताया जा रहा कि शातिर आरोपी डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए छुपे थे. जमीन विवाद में डकैती की वारदात को अंंजाम दिया गया था.
Maha Kumbh 2025 : CM विष्णु देव साय समेत पूरे मंत्रिमंडल ने संगम में लगाई डुबकी, देखिए Video
डकैतों के लोकेशन की लीड मिलते ही देर रात ACCU के एडिशनल एसपी, और प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 60 सदस्यीय 10 अलग-अलग टीमें रवाना की गई थी. घेराबंदी कर डकैतों को दुर्ग और राजनांदगांव से गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे टीम रायपुर पहुंची. देर शाम आईजी अमरेश मिश्रा पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
Raipur Robbery Case : 60 लाख की डकैती मामले में पुलिस को मिली सफलता, 10 आरोपी दुर्ग-राजनांदगांव से गिरफ्तार
5 डकैतों में एक महिला भी
पुलिस की पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि 5 डकैतों में 1 महिला डकैत भी शामिल थी. उक्त महिला डकैत ने ही घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन भी लगाया, जिसके बाद वो बेहोश हो गई. पुलिस को घर के अंदर से बेहोशी के इंजेक्शन का निडिल भी मिला था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में 4 डकैत ही उतरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन सूत्रों का दावा है कि पीली रंग की साड़ी में एक महिला भी मौजूद थी, जो संभवतः थोड़ी देर बाद कार से उतरी. हालांकि कुल डकैत कितने थे इसको लेकर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कोई पुष्टी नहीं की है.