
Art Literature and Film Festival in Raipur: नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन एवं एके एसोसिट्स की ओर से संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से तीन सितंबर से तीन दिसवीय आर्ट, लिट्रेरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
पांच सितंबर तक चलने वाले फेस्टिवल के समापन में मुख्यंत्री भूपेश बघेल और बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल होंगी। फेस्टिवल के डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में फिल्म और कला के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है।