
Raipur Ganesh Chaturthi: राजधानी में एक ऐसा गणेश पंडाल, जहां बप्पा को पहनाया गया 35 लाख के सोने का मुकुट
Raipur Ganesh Chaturthi: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. गोलबाजार का गणेशोत्सव पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. यहां गणेश प्रतिमा पर सजा लाखों का सोने का मुकुट आकर्षण का केंद्र है. इस पंडाल में गणपति बप्पा को सोने की मुकुट के साथ सजाया गया है. बप्पा को 700 ग्राम सोने और रत्नों से जड़े हुए मुकुट को पहनाया गया है. सोने के मुकुट की कीमत वर्तमान बाजार भाव के अनुसार 35 लाख रुपये है.
जिस स्थल पर बप्पा विराजमान हैं, वहां तक जाने वाले हर मार्ग पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. शफ़ी बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति हनुमान मंदिर गोलबाजार के द्वारा इस गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है.