ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में बारिश का कहर: मिनीमाता बांगो जलाशय का जलस्तर खतरे के करीब, 4 गेट खोले गए

कोरबा : लगातार हो रही बारिश से मिनीमाता बांगो जलाशय का जलस्तर खतरे के करीब पहुंच गया है। गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे डेम प्रबंधन ने एहतियातन 4 गेट खोल दिए। शुरुआती चरण में करीब 25,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।सुबह 6 बजे जलस्तर 357.8 मीटर दर्ज किया गया था, जो अधिकतम स्तर से कुछ ही मीटर कम है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

सड़क पर मवेशी को बचाने के चक्कर में हुई कार दुर्घटना, CG में महिला की मौत, पति की हालत गंभीर

कार्यपालन अभियंता ने बताया कि गेट खोलना जरूरी हो गया था ताकि जल का दबाव नियंत्रित रहे।जिला कलेक्टर अजीत बासंत ने लोगों से अपील की है कि हसदेव नदी व सहायक धाराओं के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थान पर रहें।

दर्राभांठा से खम्हरीया भोथिया ,मलनी ,कचंदा तक की सड़क का हाल हुआ बेहाल

प्रशासन और पुलिस ने निचले क्षेत्रों—दर्री, बालको नगर, कटघोरा व अन्य गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन यदि बारिश तेज रही तो और गेट खोले जा सकते हैं।