
अब रेल्वे की मनमानी से सड़क पर लग रहा भारी वाहनों का भारीजाम….
कोरबा – कुसमुंडा मार्ग जिले का सबसे अधिक जाम वाला मार्ग बन गया है,प्रतिदिन यहां इस मार्ग पर हजारों को संख्या में भारीवाहन कोयला लदान के लिए कुसमुंडा,गेवरा और दीपका खदान जाते हैं और इतनी ही संख्या में दुपहिया और चारपहिया वाहन भी इस मार्ग से कोरबा के लिए आवागमन करते हैं। वर्तमान समय में इमली छापर चौक पर २४ घंटे भारीवाहनो का जमावड़ा लग रहा है वजह है इमली छापर फाटक का कई कई घंटो तक बंद रहना,कुछ मिनटों के लिए खुलने के बाद यह फाटक घंटो बंद रहता है,बीते मंगलवार को तकनीकी खराबी बोलकर कई घंटो तक फाटक खोला ही नही गया,और अब फिर अतिआवश्यक कार्य बोलकर कल 8 सितम्बर को दिनभर फाटक बंद करने का रेल प्रबंधन द्वारा पत्र जारी किया गया है।