Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा 30 मार्च को, कई अहम विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

Raipur : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान 30 मार्च को उनके प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा सांझा की। इस यात्रा के दौरान राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। सीएम ने दौरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया।

CG News : सैलून में मालिक ने किया सुसाइड, Instagram Post पढ़कर पुलिस भी हैरान

इन मुद्दों हुई चर्चा

पीएम के साथ बैठक में छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, बस्तर के विकास का मास्टर प्लान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, उद्योग और पर्यटन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री ने बस्तर विकास योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

CG Murder Case : चिकन खाने पति ने जताई इच्छा, मना कर रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा

बस्तर विकास के रोडमैप पर फोकस

मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र के समग्र विकास का मास्टर प्लान केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और पर्यटन के नए अवसरों पर फोकस रहा। इस मास्टर प्लान का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में लाना और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार ने इस मास्टर प्लान को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम ने राज्य की विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मजबूत सहयोग और समर्थन प्राप्त किया।

Related Articles