
Korba News : रेलवे ट्रैक पर हलवाई की लाश मिलने से मचा हड़कंप, शर्ट की जेब में मिले 50 रुपये; जांच में जुटी पुलिस
Korba News : कोरबा रेलवे स्टेशन पिट लाइन के पास एक व्यक्ति की रेलवे ट्रैक पर लाश देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ और मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नंदू सिदार (50) के रूप में की है। वह लक्ष्मणबंध काली मंदिर के पास का रहता था। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 10:00 बजे पिट लाइन के पास रेलवे ट्रैक पर लाश देखे जाने की सूचना रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने आरपीएफ पुलिस को दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।
ट्रैक पर रखे शव के पहले उसकी चप्पल अलग-अलग जगह पर मिली हैं। मृतक नंदू सिदार हलवाई का काम करता था और सुबह 9:00 बजे घर से किसी काम पर जाने के नाम से निकला हुआ था। परिजनों की मानें तो घर से इतनी दूर मृतक क्या करने आया हुआ था, यह उनके समझ से परे है। इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, उनके परिजनों का बयान दर्ज किया गया है।
CG News : सैलून में मालिक ने किया सुसाइड, Instagram Post पढ़कर पुलिस भी हैरान