Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025: फसल बिमा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, किसान को जेब से देना होगा कितना पैसा

Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025: फसल बिमा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, किसान को जेब से देना होगा कितना पैसा, मानसून अपने पूरे चरम पर है। लेकिन कहीं औसत से ज्यादा कई गुना ज्यादा बारिश ने तबाही मचाई हुई है तो कहीं लोग बरखा की बूंदों को तरस गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो देश में सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 116 तो झारखंड में 70 फीसदी ज्यादा बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। कई राज्यों में तो बाढ़ के हालात बन गए हैं। ऐसे में फसल को नुकसान होने की भी पूरी आशंका है।
Prime Minister Crop Insurance Scheme
Prime Minister Crop Insurance Scheme प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान प्राकृतिक आपदा से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों की फसल को अगर नुकसान पहुंचता है तो उचित मुआवजा मिलता है। अगर आपने अभी तक अपनी खरीफ की फसल का बीमा नहीं कराया है तो तुरंत करा लें क्योंकि इस काम के लिए बस आखिरी हफ्ता ही बचा है। 31 जुलाई के बाद पीएफ फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ की फसल का बीमा नहीं होगा।
How much money will I have to pay out of pocket
जेब से देना होगा कितना पैसा अगर आप भी इस बात को लेकर कंन्फ्यूज हैं कि फसल का बीमा कराने के लिए कंपनियों को बेकार ही मोटा पैसा देना होगा तो आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं। फसल बीमा योजना में कई तरह के जोखिम कवर होते हैं। बुवाई से लेकर कटाई तक अलग-अलग स्तर पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे का प्रावधान है। ऐसे में बारिश, सूखे, कीड़ा लगने या किसी अन्य कारण से आपकी फसल को नुकसान पहुंचता है तो बीमा कंपनी से मिलने वाला पैसा आपको संकट से बचा सकता है। अच्छी बात यह है कि खरीफ की फसल के लिए आपको महज 2 फीसदी प्रीमियम ही अपनी जेब से देना है बाकी का पैसा सरकार की ओर से दिया जाएगा। मतलब बहुत ही मामूली रकम देकर आप अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।
Understand the complete mathematics like this
ऐसे समझें पूरा गणित आपको कितना पैसा देना होगा, इसे हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं। सरकार से कितनी सब्सिडी मिलेगी, आपको कितना पैसा भरना होगा? इसका पता आप खुद ऑनलाइन कैलकुलेटर से लगा सकते हैं। मान लीजिए आप उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खेती कर रहे हैं।
- सबसे पहले पीएम फसल बीमा योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
- यहां आपको Insurance Premium Calculator का ऑप्शन दिखेगा
- अब खरीफ या रबी में कोई एक मौसम चुनें। अभी आपको खरीफ चुनना है
- साल में 2025, योजना में PMFBY और राज्य में उत्तर प्रदेश चुनें
- अब अपना जिला और फसल चुनें। यहां हम बाराबंकी और काली उड़द चुन रहे हैं
- अब कितने हेक्टेयर में काली उड़द लगा रहे हैं, उसे भरें। मान लीजिए 3 हेक्टेयर
- कैलकुलेट बटन पर क्लिक करें
Insurance of 82 thousand for Rs 1764, 1764 रुपये में 82 हजार का बीमा
- इंश्योरेंस प्रीमियम की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
- जैसे, काली उड़द वाले मामले में 29,400 रुपये प्रति हेक्टेयर कवरेज मिलेगा
- किसान को इस रकम का 2% और सरकार को 10% प्रीमियम देना होगा
- मतलब किसान को 3 हेक्टेयर के लिए महज 1764 रुपये ही देने होंगे
- सरकार की ओर से 7056 रुपये का प्रीमियम बीमा कंपनी को दिया जाएगा
- जबकि किसान को महज 1764 रुपये में 82000 का इंश्योरेंस मिल जाएगा
These states will not have to pay a single penny
इन राज्यों को नहीं देना एक भी पैसा यही नहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कई राज्यों को पूरी तरह से प्रीमियम में छूट दी गई है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों को फसल बीमा योजना के तहत कोई प्रीमियम नहीं देना होता है। सरकार की ओर से पूरा पैसा दिया जाएगा।