POMIS 2025: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेंगे हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जल्द लाभ ले

POMIS 2025: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेंगे हर महीने 9 हजार रुपए से ज्यादा, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जल्द लाभ ले अगर आप शेयर बाजार की अनिश्चितता से परेशान हैं और बिना किसी जोखिम के पक्का रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीमें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं. देशभर में पोस्ट ऑफिस की कई गारंटीड रिटर्न वाली योजनाएं लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS), जिसका फायदा शादी के बाद आप अपनी फैमिली के साथ उठा सकते हैं. इस स्कीम में एक बार पैसा लगाकर आप लंबे समय तक हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आईये जानते है सम्पूर्ण जानकारी।
Account can also be opened in the name of children
बच्चों के नाम पर भी खुलवा सकते हैं अकाउंट आप इस योजना को अपने 10 साल से बड़े बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं. इससे हर महीने मिलने वाला ब्याज बच्चे की स्कूल फीस या अन्य खर्चों में काम आ सकता है. यह स्कीम उन कपल्स के लिए भी बेहतर है जो शादी के बाद एक मजबूत फाइनेंशियल प्लान बनाना चाहते हैं. ज्वाइंट खाता खुलवा सकते है।
What is Post Office Monthly Income Scheme?
क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम? इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, POMIS में आप सिर्फ 1,000 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें सिंगल या ज्वाइंट दोनों तरह के अकाउंट की सुविधा है. सिंगल अकाउंट में आप ज्यादा से ज्यादा 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में यह सीमा 15 लाख रुपये तक है. इसमें हर महीने ब्याज का भुगतान होता है. फिलहाल इस स्कीम पर 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है, जिसे आप चाहें तो 5 साल और बढ़ा सकते हैं. ये है POMIS का फायदा।
How does POMIS scheme work?
कैसे काम करती है POMIS स्कीम? इस योजना में सालाना मिलने वाला ब्याज 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है और हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर होता रहता है. अगर आप महीने का ब्याज नहीं निकालते तो यह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा होता रहेगा. मैच्योरिटी पर आपका पूरा मूलधन भी आपको वापस मिल जाता है. ऐसे काम करती है ये स्कीम।
How much will I earn per month?
कितनी मिलेगी महीने की कमाई? अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलकर 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको सालाना करीब 1 लाख 11 हजार रुपये ब्याज मिलेगा. यानी हर महीने लगभग 9,250 रुपये की तय इनकम होगी. अगर आप सिंगल अकाउंट में 9 लाख रुपये लगाते हैं तो आपको सालाना करीब 66,600 रुपये ब्याज मिलेगा और हर महीने करीब 5,550 रुपये की आमदनी होगी. खास बात यह है कि इसमें कोई जोखिम नहीं है और आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जा कर सम्पूर्ण जानकारी ले।