
Police Recruitment 2023: देश के इन राज्यों में निकली हैं पुलिस की बंपर भर्तियां, 8वीं से 12वीं पास करें अप्लाई
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. इन दिनों देश के कई राज्यों के पुलिस फोर्स में नई भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के कैंडिडेट्स के लिए है. पुलिस फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे युवा इस आर्टिकल में वैकेंसी की डिटेल्स और आवेदन करने की आखिरी तारीख देख सकते हैं.
सबसे पहले बता दें कि राज्य पुलिस फोर्स की तरफ से निकली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए संबंधित भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि ये भर्तियां ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ही पूरी होंगी. किसी तरह की ऑफलाइन सुविधा नहीं है.
Bihar Police कॉन्स्टेबल की वैकेंसी
बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल CSBC द्वारा पूरी कराई जाएंगी. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए 20 जुलाई 2023 तक आवेदन लिए जाएंगी. इसमें अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा.
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर वही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 12वीं पास की योग्यता हो. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
MP Police Constable वैकेंसी
मध्यप्रदेश पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका है. मध्यप्रदेश कर्मचारी सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 14501 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2023 से शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए 10 जुलाई तक का ही समय मिलेगा.
ध्यान रहे कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया सिर्फ 15 दिन के लिए जारी रहेगी. इसमें आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाना होगा. बता दें कि इस वैकेंसी में 8वीं और 10वीं पास की योग्यता मांगी गई है.
UP Police Recruitment
जल्द ही यूपी पुलिस में भी 52000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस में 52,699 सिपाहियों की भर्ती के लिए तैयारियां की जा रही हैं. पहले UP Police में 35,757 पदों पर भर्तियां होनी थी अब 52699 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से जारी हो सकता है.