पुलिस के जवान ने जहर खाकर की आत्महत्या, शहीद पिता की जगह हुई थी अनुकंपा नियुक्ति
Durg : दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस के एक जवान ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मृतक जवान शहीद का बेटा था। वह अपने शहीद पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति में दुर्ग पुलिस में पदस्थ था। जवान ने अपने घर में जहर का सेवन कर लिया था जिससे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान जवान ने दम तोड दिया।
कातुलबोर्ड पुलिस क्वार्टर निवासी आरक्षक अभिषेक राय उम्र 28 साल का था। फिलहाल दुर्ग पुलिस लाइन में पदस्थ था। और मृतक का कुछ दिनों पूर्व पुलिस लाइन से पुरानी भिलाई थाना ट्रांसफर हुआ था लेकिन लाइन से रिलीव नही किया गया था।
पुलिस के जवान ने जहर खाकर की आत्महत्या, शहीद पिता की जगह हुई थी अनुकंपा नियुक्ति
आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक अभिषेक राय के पिता संजय राय बस्तर में शहीद हुए थे जिसके बाद अभिषेक को पुलिस विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति की गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।