AAj Tak Ki khabar

मोदी का उदाहरण देकर नड्डा ने किया सबकी ओर इशारा शिवराज, वसुंधरा और रमन को क्या मिलेगा ?

मोदी का उदाहरण देकर नड्डा ने किया सबकी ओर इशारा शिवराज, वसुंधरा और रमन को क्या मिलेगा ?

मोदी का उदाहरण देकर नड्डा ने किया सबकी ओर इशारा शिवराज, वसुंधरा और रमन को क्या मिलेगा ?  शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ घंटे पहले इसके संकेत दे दिए. बीजेपी चीफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने उनसे कहा है कि नए काम में लग जाइए.’ क्या काम मिलेगा? इस सवाल पर नड्डा ने तुरंत जवाब दिया,




भाजपा अध्यक्ष ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो तो हम सब मिलकर तय करेंगे. अभी तो हम नए फॉर्मेशन में लगे हैं लेकिन इनको हम नया काम देंगे और ये सब हमारे… इतने वरिष्ठ नेता 15 साल -16 साल के अनुभव वाले चीफ मिनिस्टर. भारतीय जनता पार्टी एक साधारण कार्यकर्ता का उपयोग करने में पीछे नहीं रहती है, इन लोगों का उपयोग करने से हम कहां पीछे रहेंगे. इनको काम देंगे. इनके कद के अनुसार देंगे. इनको अच्छे तरीके से काम में लगाएंगे.

मोदी का उदाहरण देकर नड्डा ने किया सबकी ओर इशारा शिवराज, वसुंधरा और रमन को क्या मिलेगा ?

यह कहा गया कि शिवराज जी के इर्द-गिर्द मौजूद लोगों को लग रहा होगा कि पार्टी ने गलत किया, नड्डा ने साफ कहा कि हम इस इर्द-गिर्द को कभी आने नहीं देते. हम पहले ही समझा देते हैं कि जिसके इर्द-गिर्द आया तो समस्या तुम्हारी खड़ी हो गई. वन टू वन बात होती है. वो हमारे बड़े नेता हैं बात करेंगे. इर्द-गिर्द से काम नहीं चलता है.

यह भी पढ़े  : मात्र 13 हजार में मिलेगा 200MP कैमरा और 8000mAh बैटरी वाला Redmi का 5G स्मार्टफ़ोन

नड्डा ने आगे कहा कि संगठन में हम नेता को बताते हैं कि उसे कैसा होना चाहिए, किससे दोस्ती करनी चाहिए, किससे सलाह लेनी चाहिए. इंटरव्यू में जब सवाल पूछा गया कि आपने तीन पूर्व सीएम को बैठा दिया तो नड्डा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नहीं, बैठाया नहीं… हम इसे अलग अंदाज में कहते हैं, ‘आपका योगदान बहुत है और सच में है. अब हम कुछ नए की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. आप सभी को उसे आगे बढ़ाना है.’

नड्डा ने मोदी का दिया उदाहरण

नड्डा ने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां तो आपको श्रृंखला मिल जाएगी. पीएम मोदी जी जब संगठन में थे, उनको जब नॉर्थ का काम मिला नॉर्थ में गए, साउथ में काम मिला वहां गए, सेंटर का काम मिला वो किया. जहां का काम मिला उन्होंने किया. उनकी नैतिक ताकत इतनी है… जब उनको कहा कि आप मुख्यमंत्री का काम देखेंगे उन्होंने सीएम का काम देखा

मोदी का उदाहरण देकर नड्डा ने किया सबकी ओर इशारा शिवराज, वसुंधरा और रमन को क्या मिलेगा ?

यह भी पढ़े : Nokia के इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB का स्टोरेज के साथ 200MP का DSLR कैमरा, मात्र 27 मिनट में होगा चार्ज

बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस्तीफा देकर पार्टी के काम में लगे हैं. हमारे यहां ‘नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकेंड और मी लास्ट’ को जिया जाता है, ऐसे में किसी को कुछ कहने में कोई दिक्कत नहीं है. उनका संदर्भ सीएम पद के लिए नए को मौका देने और पुराने नेता को यह बताने को लेकर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *