PM Awas Yojana के पैसों का कर रहे दुरुपयोग ? होगी सख्त कार्रवाई, एफआईआर कर की जाएगी राशि वसूली
मुंगेली :प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि के दुरूपयोग करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत मुंगेली के सीईओ अमित कुमार ने ग्राम फरहदा, खम्हरिया एवं खाम्हीकुर्मी में स्वीकृत, अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने अप्रारंभ आवास के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रगतिरत आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों द्वारा योजनांतर्गत प्राप्त राशि का दुरूपयोग किया गया है, उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी एवं राशि वसूली की कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि विकासखण्ड मुंगेली अंतर्गत अब तक कुल 18 हजार 892 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 17 हजार 558 आवास पूर्ण हो चुका है। वहीं 1334 आवास अपूर्ण और 380 आवास अप्रारंभ है। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक सुनील जायसवाल, ब्लाॅक समन्वयक सोनू कुमार तथा तकनीकी सहायक विनय कुलमित्र सहित रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत के सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।