Parineeti Chopra-Raghav Chadha के घर गूंजेगी किलकारियां, कपल ने किया प्रेग्नेंसी अनाउंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी बॉलीवुड की मॉम ब्रिगेड में शामिल होने वाली हैं। जी हां, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने और राघव चड्ढा ने एक क्यूट पोस्ट के साथ इस खुशखबरी का ऐलान किया, जिसके बाद से ही कपल को बधाई मिलने का दौर शुरू हो गया है। परिणीति और राघव के फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के CM Vishnu Dev Sai ने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में पेश की राज्य की उपलब्धियां
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का पोस्ट
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा- ‘हमारी छोटी सी दुनिया… आने को है। असीम कृपा है।’ इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में बतााय कि अब वह और राघव चड्ढा दो से तीन होने जा रहे हैं। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें एक केक है और केक पर नन्हें बच्चे के पैर बने हैं। इस पर लिखा है- 1+1= 3। वहीं एक वीडियो में परिणीति और राघव चड्ढा को हाथ पकड़कर चलते देखा जा सकता है।
गड्ढे में कार का टायर फटने से भयंकर सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, ठेकेदार की दर्दनाक मौत
पोस्ट पर सेलिब्रिटी के रिएक्शन
परिणीति चोपड़ा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी और उन्हें इस गुड न्यूज के लिए बधाई भी दी। इस पोस्ट पर नेहा धूपिया, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है और एक्ट्रेस को बधाई दी है। वहीं परिणीति और राघव के फैंस ने भी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कपल को बधाई दी और अपनी खुशी जाहिर की।
कपिल शर्मा के शो में दिया था हिंट
बता दें, हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में शिरकत की थी, जहां राघव चड्ढा ने परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर हिंट दिया था। शो के दौरान कपिल शर्मा ने राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया था। उन्होंने कपल से पूछा- क्या आपके ऊपर फैमिली प्लानिंग का प्रेशर है? इसके जवाब में राघव चड्ढा कहते हैं- ‘देंगे… हम जल्दी गुड न्यूज देंगे आपको।’ इस दौरान राघव की बात सुनकर परिणीति हैरान रह गई थीं और हैरानी भरी निगाहों से उनकी तरफ देखने लगी थीं। इसी के बाद से परिणीति की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा तेज हो गई थी।