AAj Tak Ki khabarEntertainmentTaza Khabarमनोरजन

Pakistani Model ने बिकनी पहनकर किया रैंपवॉक, तो Social Media पर मचा बवाल, जानें कौन हैं मॉडल रोमा

पाकिस्तान की मॉडल रोमा माइकल इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में ब्यूटी पेजेंट मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 से रोमा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो बिकनी पहनकर रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। रोमा के इस वीडियो ने देखते ही देखते इंटरनेट पर सनसनी मचा दी।

इसके साथ ही लोगों ने मॉडल के इस वीडियो को लेकर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कपड़ों को लेकर हो रही लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर रोमा ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया। इसको लेकर कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पाकिस्तान के लोगों की छोटी सोच के चलते मॉडल को ऐसा करना ही पड़ा।

Pakistani Model ने बिकनी पहनकर किया रैंपवॉक, तो Social Media पर मचा बवाल, जानें कौन हैं मॉडल रोमा

कौन हैं रोमा माइकल

रोमा माइकल पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं। प्रोफेशन के तौर पर रोमा एक मॉडल और एक्टर हैं। उन्होंने दुनियाभर के कई बड़े फैशन डिजाइनर के साथ काम करके इंडस्ट्री में पहचान हासिल की। इसके अलावा मॉडल ने एज ए एक्टर तू जिंदगी है और प्यारी निम्मो जैसी फिल्मों में भी काम किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल और दुबई फैशन शो में रोमा ने पाकिस्तान को रिप्रेजेंट भी किया था। सोशल मीडिया की बात करें तो रोमा के इंस्टाग्राम पर 77.5K फॉलोअर्स हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की बात करें तो इसका फाइनल 25 अक्टूबर को होना है। इसमें रेचल गुप्ता भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *