AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

नवीन भारतीय अपराधिक कानून को लेकर जैजैपुर में अनुविभाग स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जिला ब्यूरो सक्ती -महेन्द्र कर्ष

नवीन कानून भागवत गीता के श्लोक, परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌ से प्रेरित है… चितरंजय पटेल, अधिवक्ता उच्च न्यायालय

नवीन भारतीय कानून भारतीय अध्यात्म और भागवत गीता के श्लोक परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌ से प्रेरित है यह उद्गार व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि भारतीय अध्यात्म व संस्कृति में प्रारंभ से ही राजसत्ता साधुओं अर्थात सज्जनों की रक्षा और दुष्टों के विनाश के कटिबद्ध रहा है तथा शुरू से ही नियम व कानूनों में समयानुकूल परिवर्तन एक नियमित प्रक्रिया हैं इसलिए उससे सशंकित होने के बजाय उसका अध्ययन कर कानून को जानें तथा उसे आत्मसात कर उसका समुचित परिपालन सुनिश्चित करना हम सबका दायित्व है।
आज उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने नवीन कानून के सदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यशाला में वक्ता के आसंदी कहा कि हर नई बात या कानून बिना पर्याप्त जानकारी के असहज और कठिन लगती है पर जैसे ही उसका ज्ञान हासिल कर लेते हैं वह उतना ही सहज और सरल प्रतीत होता है अतः हम सब इन नए कानूनों से विचलित अथवा भ्रमित होने के बजाय भलीभांति जानकारी उपरांत परिपालन सुनिश्चित करें।

विदित हो कि मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एक जुलाई से प्रवर्तनीय नवीन कानून के प्रचार प्रसार एवम् जागरूकता लाने प्रदेश भर में कार्यशाला आयोजित की जा रही है इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर अमित प्रकाश टोपनो के निर्देश पर आज जैजैपुर अनुविभाग के जनपद पंचायत सभागार में कार्यशाला आयोजित को गई जिसमें नगर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे ने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय न्याय संहिता एवम् भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दिया तो वहीं निरीक्षक जितेंद्र कोशले ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में बदलाव को विस्तार से बताया।

अनुविभागीय दंडाधिकारी अरुण सोम ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सम्मानित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अतिथि वक्ताओं के प्रति साधुवाद प्रगट किया। आज के इस कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्षा, तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, नायब तहसीलदार भीष्म पटेल, वरिष्ठ अधिवक्त सुभाष शर्मा सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, पंचायतपदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व मीडिया के लोगों की गरिमामय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *