Oneplus पर कहर बरसाने 53% छूट के साथ Vivo ने लांच किया DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन
Oneplus पर कहर बरसाने 53% छूट के साथ Vivo ने लांच किया DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन : अगर आप भी एक बढ़िया फोन देख रहे हैं जिस पर बढ़िया डिस्काउंट मिले तो ऐसे में आपको एक नज़र Vivo के Y02t फोन पर डालनी चाहिए। इस फोन पर आपको मौजूदा समय में पूरे 53% का डिस्काउंट मिल रहा है।
उससे अच्छी बात तो यह है कि यह फोन केवल स्टाइलिश लुक में ही नहीं बल्कि तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में आपको एंटरटेनमेंट डोज के रूप में दिन भर प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसे लेने का पूरा तरीका।
Vivo Y02t स्मार्टफ़ोन 2024 में आने वाले सभी फीचर्स
हम Vivo Y02t फ़ोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसकी सहायता से आप इस फोन को एक बार चार्ज करके पूरा दिन बिना किसी सिर दर्दी के चला सकते हैं। इसी के साथ इस फोन को चार्ज करने के लिए एक 10 Watts का चार्जर भी मिलता है।
Vivo Y02t स्मार्टफ़ोन 2024 डिस्प्ले और प्रोसेसर
फोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.51 इंच को IPS LCD डिस्पले मिल जाती है। यह फोन Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसी के साथ इसमें आपको MediaTek MT6765 Helio P35 Octacore प्रोसेसर दिया गया है जो 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की सहायता से काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है।
Vivo Y02t स्मार्टफ़ोन 2024 कैमरा
इस फोन के रीयर प्रोफाइल में आपको 8MP का कैमरा मिल जाता है जो 1080P में 30fps पर वीडियो बनाने में सक्षम है तथा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo Y02t स्मार्टफ़ोन 2024 की कीमत
अगर हम Vivo Y02t फ़ोन की वास्तविक कीमत की बात करें तो वह 15,999 रुपए है वहीं अभी आपको यह फोन 53% के डिस्काउंट पर 7,499 रुपए का मिल रहा है। वहीं यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप 264 रुपए की किस्त पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है की यह किस्त आपको पूरे 24 महीनों तक देनी होगी।