आमादहरा में एकदिवसीय रामायण व कार्तिक महोत्सव का आयोजन कल….
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : सक्ती जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम आमा दहरा में कल 6 नवंबर को एकदिवसीय रामायण व कार्तिक महोत्सव का भक्ति में आयोजन होने जा रहा है। आमादहरा के पटेल मुहल्ले में आयोजित होने वाले इस भक्तिमय आयोजन की शुरुआत 6 नवंबर की शाम 6 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व सभापति आयुष शर्मा होंगे। अतः अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य व सभापति सुश्री आशा साव, सचिन शर्मा, सोमेश अग्रवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बंशी खांडे, कियारी सरपंच अमित राठौर, सकरेली बाराद्वार सरपंच गोवर्धन पाड़े, तहसील साहू संघ अध्यक्ष प्रकाश साहू, गोविंदा साहू साहू समाज अध्यक्ष परिक्षेत्र, मनोज गुरूजी उपसरपंच सकरेली बाराद्वार रमेश साहू, पंच शत्रुघ्न केंवट, पूर्व अध्यक्ष सहकारी सोसायटी किरारी, उपस्थित रहेंगे।
इस भक्तिमय आयोजन को रोचक व आनंददाई बनाने हेतु आयोजकों ने मानस प्रेमियों के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था की है। जिसके तहत प्रथम पुरस्कार 10001रू व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 7001रू व शील्ड, तृतीय पुरस्कार 5001रू व शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार 4001 रू व शील्ड, पंचम पुरस्कार 3001रू व शील्ड, छठे पुरस्कार 2001 रू व शील्ड तथा सातवां पुरस्कार 1501 रू व शील्ड प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर बेस्ट तबला वादक तथा बेस्ट प्रवचन कर्ता को भी 501-501 रू प्रदान किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने अमावस्या पटेल मुहल्ले वासियों सहित आमादहरा ग्रामवासी जुटे हुए हैं। वहीं इस आयोजन के मद्देनजर आमादहरा गांव भक्तिमय उल्लास छाने लगा है।





