AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrime

15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

जिला ब्यूरो सक्ती_ महेन्द्र कर्ष

पुलिसअधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल के निर्देशानुसार श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी शक्ति पुलिस मनीष कुवंर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम एवं उनके विरुद्ध कार्रवाही करने के निर्देश पर दिनांक 18/ 3/ 24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खैरा में राजकुमार देवदत्त अपने घर के बगल कोलाबाड़ी में काफी मात्रा में अवैध शराब कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु छुपा कर रखा है की सूचना पर हमराही स्टाफ एवं गवाहन के तथा मुखबीर के बताएं हुए स्थान पर दबिश देने पर (1)एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन 10 लीटर क्षमता वाली में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा (2)एक पीले रंग क प्लास्टिक जरिकेन 5 लीटर क्षमता वाली में 5 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3000 पेश करने पर गांव के समक्ष को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबदृ कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में स. उ.नि एसके राठौर हमराह महिला प्रधान आरक्षक 09 बिंदु राज, आरक्षक 204 गणेश कुमार, आरक्षक 156 श्याम हरवंश रक्षक सतीश यादव थाना नगरदा को विशेष योगदान रहा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *