Ola का खेल ख़त्म करने आ गयी TVS की X Smart इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 km की बड़ी रेंज के साथ
Ola का खेल ख़त्म करने आ गयी TVS की X Smart इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 km की बड़ी रेंज के साथ। टीवीएस का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लॉन्च जिससे खरीदने पर मिलेगी ₹20,000 की छूट जो की काफी बढ़िया मौका है| एक बढ़िया कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ वक्त पहले ही भारत में लॉन्च किया है| इसकी वजह से इसकी सेल इतनी नहीं हो रही है| इसीलिए कंपनी ने कहा है.
Also read this:-Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन पर मिल रही 30% की छूट बहुत ही शानदार लुक के साथ मात्र इतने सस्ते में 50MP कैमरा सेटअप के साथ
जो भी से इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदेगा उसको खरीदने पर ₹20,000 की छूट मिलेगी जो की काफी बढ़िया है|इस स्कूटर के लुक और डिजाइन को काफी आकर्षित तरीके से बनाया गया है| इस स्कूटर का पूरा नाम TVS X Smart Electric Scooter है इसमें आपको काफी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड देखने को मिलेगी चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है तो शुरू करते हैं.
टीवीएस एक्स स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी स्पेसिफिकेशन
. Range 80 km/charge
. Charging Time 4 Hr
. Top Speed 105 km/Hr
. Tyre Type Tubeless
. Ground Clearance 175mm
. Fast Charging yes
.Battery Type Li-ion
. Fuel Type Electric
. Motor Type PMSM
. Charging Time 0 to 50% – 50 Min
. ABS Single Channel
. Wheels Type Alloy
टीवीएस एक्स स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं
. Starting (Remote Start,Push Button Start)
. ABS (Single Channel)
. Clock
. Wheels Type (Alloy)
. Speedometer (Digital)
. Trip Meter (Digital)
टीवीएस एक्स स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस
टीवीएस कंपनी के मुताबिक इस टीवीएस एक्स स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में Rs.2,49,000 रुपये रखी गई है. कंपनी के कहे अनुसार अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर आपको ₹20000 का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा और साथ ही साथ आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीद कर भी अपने घर ले जा सकते हैं.
Also read this:-Alto से भी सस्ती कीमत में घर ले आए Mahindra Bolero Neo पहाड़ों से लेकर गांव की कच्ची सड़को पर दिखाएगी अपना कर्तव