
CG: अब एक जगह मिलेगी देशी-विदेशी शराब, जहां नहीं वहां खुलेंगे वाइन शॉप, 67 नई दुकानों को सरकार ने दी हरी झंडी
Raipur : छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर बदलाव होने जा रहा है। अब देशी और विदेशी शराब की दुकानें अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हो जाएंगी। एक ही जगह पर देशी और विदेशी शराब मिलेंगी। यह आगामी एक अप्रैल से शुरू होगी।
Korba Road Accident : ट्रेलर ने सामने से रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत
राज्य सरकार ने प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 67 नई शराब दुकानों को हरी झंडी दी है, जहां पहले शराब की सुविधा नहीं थी, उन इलाकों में खुलेंगी। जिला प्रशासन इस नई व्यवस्था को लागू करने में जुट गई है। दूसरी ओर आबकारी विभाग ने मौजूदा दुकानों को एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही नई दुकानों के लिए जगह तय करने का प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि इससे शराब की पहुंच बढ़ेगी और राज्य का राजस्व भी मजबूत होगा।
खुलेंगे शराब की 67 नई दुकानें
छत्तीसगढ़ अब तक में 674 शराब दुकानें हैं, जिनमें 166 देशी, 239 विदेशी, 240 कंपोजिट और 29 प्रीमियम दुकानें शामिल हैं। अब राज्य में 67 नई दुकानों के साथ यह संख्या 741 हो जाएगी।
CG News : महामाया कुंड में 30 कछुओं की मौत, जाल में फंसे मिले कछुए, जांच में जुटा प्रशासन
13 हजार करोड़ का लक्ष्य
राज्य सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शराब से 11 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन प्रदेश में अब तक 9 हजार 800 करोड़ रुपयों का राजस्व मिल सकता है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी एक हफ्ता ही बाकी है। ऐसे में 11 हजार करोड़ का लक्ष्य पूरा नहीं हो पायेगा। मिली जानकारी के अनुसार, नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से राजस्व का लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। नई नीति हासिल करने की कोशिश होगी।