Chhattisgarhछत्तीसगढ

Amit Baghel: अमित बघेल को नहीं मिली राहत, 16 जनवरी तक बढ़ी ज्यूडिशल कस्टडी

रायपुर : अमित बघेल को आज फिर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने 16 जनवरी तक फिर ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया है, अपराध क्रमांक 243/25, 338/ 25, 329/25, 340/2035 धारा- 299 के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई थी, अन्य प्रकरणों के लिए कोर्ट में 12 तारीख को फिर लाया जाएगा।

CG CRIME: टोनही के शक में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी हमलावर गांव छोड़कर फरार

बता दें कि अमित बघेल पर भिलाई, छिंदवाड़ा और बेंगलुरु इन तीनों जगहों पर भी FIR हुई है। इन तीनों जगहों से FIR की कॉपी आई थी। अदालत से अनुमति लेकर पुलिस ने इन तीनों मामलों में भी गिरफ्तारी की थी।

Indian Railways Update: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 3 दिन के लिए रद्द या प्रभावित, देखें पूरी सूची

पिछले दिनों अग्रवाल समाज की ओर से 6 बिन्दुओं पर बघेल की जमानत याचिका खारिज करने की अपील की गई थी। आपत्तिकर्ता अशोक कुमार अग्रवाल ने कोर्ट में कहा है कि, आरोपी (अमित बघेल) ने जमानत मांगी है, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज अपराध को देखते हुए जमानत नहीं दी जानी चाहिए।