Automobile

Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने TOYOTA ने लांच की नई SUV, मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में

Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने TOYOTA ने लांच की नई SUV, मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज कुछ ऐसा बढ़ा है जैसा कभी हैचबैक सेगमेंट का दौर आया था. ये गाड़ियां न केवल बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से लोग इन्हें पसंद करते बल्कि इनमें मिलने वाला स्पेस और फीचर्स भी काफी बेहतर होते हैं. फिर इनका सीटिंग पोस्चर इतना अच्छा होता है कि ये ड्राइवर के लिए भी काफी कंफर्टेबल होती है.



Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने TOYOTA ने लांच की नई SUV, मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में 

 Motorola ने Launch किया 200MP Camera सेटअप और 6100mAh बैटरी बैकअप वाला Moto Edge 60 Ultra 5G स्मार्टफोन

Toyota SUV Car 2024 

लेकिन अब एक ऐसी कंपनी ने इस कैटेगरी में अपनी नई कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है जो कॉम्पैक्ट और सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का मिक्स होगी. इस कंपनी की खासियत है कि इसकी बनाई गाड़ियां अपनी मजबूती और सालों साल साथ देने के लिए जानी जाती है. अब तक एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में इसकी कारों को कोई भी टक्कर देने वाला नहीं आया है.

Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने TOYOTA ने लांच की नई SUV, मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में

यहां पर हम बात कर रहे हैं टोयोटा की. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2024 में ही लॉन्च करने जा रही है. इसको कंपनी ने टैसर (Taisor) नाम दिया है. कार को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कार में कंपनी सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च करेगी. आइये आपको बताते हैं क्या होंगी इसकी खासियत

Toyota SUV Car 2024 में मिलेंगे दो इंजन ऑप्‍शन

कार में कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन देगी. इसमें आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 113 एनएम का टॉर्क और 90 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. वहीं इसमें बूस्टरजेट इंजन भी दिया जाएगा जो 1.0 लीटर का होगा. ये इंजन 100 बीएचपी की पावर और 147 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं 1.2 लीटर इंजन के साथ कंपनी सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. सीएनजी पर कार का माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा आएगा.

Toyota SUV Car 2024 लेटेस्ट फीचर्स 

कार में कंपनी फीचर्स भी लेटेस्ट देगी. इसमें 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ होगा. वहीं इसमें आपको 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट्स जैसे ढेरों फीचर्स देगी.

Nexon से लेकर Punch तक की नैय्या डुबाने TOYOTA ने लांच की नई SUV, मिलेंगे डबल धमाकेदार फीचर्स और कीमत भी होगी आपके अपने बजट में

 Pulsar के फ्यूज उड़ाने आ रही नई TVS Apache RTR 125cc लक्जरी Features से लैस के साथ माइलेज और क़ीमत ने मचाया बवाल

Toyota SUV Car 2024 कीमत 

हालांकि कंपनी ने अभी तक कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख रुपये तक जा सकती है. 2024 के शुरुआती महीनों में ही कंपनी कार को शोकेस करने के साथ ही इसकी डीटेल्स भी शेयर करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *