Chhattisgarh

New Bajaj Platina अपने 80 Klmpl के मायलेज से Hero का चक्का जाम कर देगी बजाज की सबकी पसंदीदा bike

New Bajaj Platina अपने 80 Klmpl के मायलेज से Hero का चक्का जाम कर देगी बजाज की सबकी पसंदीदा bike

New Bajaj Platina अपने 80 Klmpl के मायलेज से Hero का चक्का जाम कर देगी बजाज की सबकी पसंदीदा बाइक अगर आप एक सस्ती कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में अपडेटेड प्लेटिना 110 एबीएस (Platina 110 ABS) लॉन्च की है. 2023 बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की भारत में शुरुआती कीमत 72,224 रुपये (एक्स-शोरू, दिल्ली) रखी गई है. खास बात है कि यह 110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है, जो ABS के साथ आती है. कंपनी इस बाइक के साथ 3 कलर ऑप्शन दे रही है.




अब Samsung जैसे महंगे फ़ोन लेने की जरूरत नहीं है उससे भी अच्छा कैमरा लेकर आया Realme 12 Plus फ़ोन , जानिए क्या कीमत होंगी इसकी 

New Bajaj Platina अपने 80 Klmpl के मायलेज से Hero का चक्का जाम कर देगी बजाज की सबकी पसंदीदा bike

New Bajaj platina  इंजन और गियरबॉक्स

नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के व्हील और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है

KTM का सूपड़ा साफ़ करने आ गई Hero Xtreme 160R 4V की जबरदस्त बाइक, नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ 

Bajaj platina  110 एबीएस के फीचर्स

इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया जाता है. बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है.
इसमें आपको गियर पोजिशन, गियर गाइडेंस के अलावा ABS का अलर्ट भी मिलता है.

New Bajaj Platina अपने 80 Klmpl के मायलेज से Hero का चक्का जाम कर देगी बजाज की सबकी पसंदीदा bike

मार्केट में infinix का सूपड़ा साफ करने आ गया Nokia Play 2 Max फ़ोन जानिए इसके तगड़े फिचर्स 

भारतीय बाजार में Bajaj Platina का मुकाबला Hero Splendor Plus, Honda CD 110 Dream और TVS Star City Plus जैसी बाइक्स के साथ है. प्लेटिना कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. पिछले महीने इसकी 33,702 यूनिट्स बिकी हैं. नवंबर 2021 में बिकी 60,646 यूनिट्स की तुलना में बिक्री 44.4 फीसदी घटी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *