Chhattisgarh : पड़ोसियों ने महिला पर किया टंगिया से जानलेवा हमला, घायल को सिम्स रेफर कर दिया गया
बिलासपुर : रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में रहने वाली सुखमनी केंवट गृहणी हैं। शुक्रवार की दोपहर उनकी भाई बहू पुष्पा केंवट ने उन्हें फोन पर बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार साहू और उसकी पत्नी मीना साहू गाली-गलौज कर रहे हैं।
घर पर परिवार के सदस्य नहीं है। इस पर सुखमनी अपने मायके पहुंची। वह पड़ोसियों को समझाने के लिए उनके घर की ओर जा रही थी। उनके पीछे उनकी मां फूलकुंवर भी पीछे-पीछे चली गई। फूलकुंवर को देखते ही शिवकुमार और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर शिवकुमार ने फूलकुंवर पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।
Chhattisgarh : पड़ोसियों ने महिला पर किया टंगिया से जानलेवा हमला, घायल को सिम्स रेफर कर दिया गया
इसे देख आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इधर लहूलुहान महिला जमीन पर गिर गई। तब हमलावर वहां से भाग निकले। स्वजन ने डायल 112 के वाहन से घायल को रतनपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सिम्स रेफर कर दिया गया। सुखमनी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।