Chhattisgarh

Mungeli News : पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने ली क्राइम मीटिंग , जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एव थाना व चौकी प्रभारी रहे उपस्थित

Mungeli, पुलिस अधीक्षक महोदय ने मीटिंग में विसिबल पुलिसिंग और समुदायिक पुलिसिंग ,बीट प्रणाली के साथ-साथ अपराध नियंत्रण पर दिया जोरप्रत्येक थाना /चौकी प्रभारियों को थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामो को ग्राम रक्षा समिति (वाट्सअप ग्रुप ) बनाने और ग्राम प्रमुख,कोटवार,सरपंच,राजनैतिक पार्टी,व अन्य नागरिकों को जोड़ने का दिया निर्देश मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियो कि क्राइम मीटिंग ली। क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सभी मुख्य मार्गों, चैराहों, हाइवे पर संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया और अन्य वाहनों कि चैकिंग की जाए। जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखने, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी पर रोक लगाने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए और सुखा नशे पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने को निर्देशित किया एसपी ने कहा कि जिन वारदातों का खुलासा नहीं हुआ है, उनका जल्द खुलासा कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। थाने और चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने, शिकायती पत्रों की निष्पक्ष जांच करने और शिकायतों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए। एसपी ने जिले में पशु तस्करी, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में सलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों व स्कूल- कालेजों पर लगातार चेकिंग करने, शोहदों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिक से अधिक से करने के लिए कहा है। क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, नवनीत कौर छाबडा, विवेक शुक्ला एसडीओपी एस.आर. घृतलहरे, नवनीत पाटिल, माधुरी ढिरही डीएसपी मुख्यालय साधन सिंह सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

3
1
2
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *