Mungeli News: जिले को मिली 140 करोड़ 10 लाख रूपए से अधिक की सौगात,मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास

मुंगेली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर के निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपए की लागत के 7300 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इसमें मुंगेली जिले के लिए 69 करोड़ 80 लाख 84 हजार रूपए के 101 कार्यों का शिलान्यास, 17 करोड़ 70 लाख 25 हजार रूपए के 40 कार्यों का भूमिपूजन तथा 52 करोड़ 58 लाख 75 हजार रूपए के 134 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य एजाज खोखर, नगरपालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, कलेक्टर राहुल देव, गणमान्य नागरिक लोकराम साहू, आनंद देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संबंधित विभाग के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।