Chhattisgarhछत्तीसगढ

Mukesh Murder Case : पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 72 लोग गवाह बने, चार्जशीट पेश की गई

Mukesh Murder Case : बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में SIT ने कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे।

CG News : पेट दर्द से तड़प रही महिला के साथ गैंगरेप, बैगा और उसका सहयोगी अरेस्ट

इस हत्याकांड मामले में SIT ने कुल 72 लोगों को गवाह बनाया है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने 10 सदस्यीय जांच टीम (SIT) का गठन किया था। वहीं करीब 2 महीने तक जांच करने के बाद SIT की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाई। जिसे आज 18 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया है।

CG Crime News : सौतेली मां ने सिर और सीने को पत्थर से कुचला, बड़ी बेरहमी से बेटे को उतारा मौत के घाट

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है। हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

Nagpur violence : कितने नागरिक-पुलिसवाले घायल, नुकसान कितना हुआ? यहां जानें सब कुछ

आज युकेश चंद्राकर ने किया ट्वीट – मेरे भाई के केस में, पत्रकार संगठनों के द्वारा तय किये जाने वाले निर्णयों में मेरी और मेरे परिवार की सहमति है, विशेष अभियोजक की नियुक्ति के लिए चल रही चर्चा सार्थक है। हमारा साथ देने के लिए आप सबको प्रेम, आप सबको साधुवाद

 

Related Articles