AAj Tak Ki khabarMadhyaPradesh

MP News RBI ने सेविंग अकाउंट में कैश रखने की नई लिमिट जारी जानिए सेविंग अकाउंट में कितना कैश रख सकते है

MP News RBI ने सेविंग अकाउंट में कैश रखने की नई लिमिट जारी जानिए सेविंग अकाउंट में कितना कैश रख सकते है बैंक अकाउंट होना काफी जरूरी है. बैंक अकाउंट के जरिए वित्तीय लेनदेन में आसनी रहती है. वहीं बैंक अकाउंट भी अलग-अलग तरह के होते हैं.  लोग सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं. अलग-अलग अकाउंट के अलग-अलग फायदे हैं।



RBI ने आईटीआर जोड़ा

बैंक से आपको मिलने वाला ब्याज आपके आईटीआर में लाभांश और लाभ से आय के तहत जोड़ा जाता है और इस प्रकार टैक्स के दायरे में आता है. हालांकि इसके लिए 10000 रुपये की सीमा है ,किसी वित्तीय वर्ष में बैंक जमा से हासिल ब्याज किसी भी टैक्स के दायरे में आने के लिए 10000 रुपये से अधिक होना चाहिए. यदि आपका ब्याज 10000 रुपये से अधिक है तो आप आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत कटौती का दावा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े ;  नई TVS Apache RTR 125cc के सामने Bajaj Pulsar भी फैल है, जानिए इसकी कीमत और फ़ीचर्स के बारे में

बचत खातों पर टैक्स का भुगतान

बचत खातों पर टैक्स का भुगतान भी करना होता है. टैक्स ज्यादा इनकम पर भी हो सकता है और आपको बैंक से मिलने वाले ब्याज पर भी हो सकता है. एक निश्चित अवधि में पैसा जमा करने पर बैंक एक निश्चित प्रतिशत ब्याज देता है. यह ब्याज बाजार और बैंक नीति के आधार पर तय या फ्लोटिंग हो सकता है।

यह भी पढ़े ;  5000 MAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज के आया Infinix का Note 12 Pro 5G फ़ोन आपका दिल जीतेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *