Raipur News : पिकअप में सवार होकर निकले दो दर्जन से अधिक श्रमिक, वाहन के पलटने से एक की मौत, कई घायल
Raipur : अभनपुर में सड़क हादसा हुआ है. ग्राम थनौद में एक पिकअप वाहन के पलटने से एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष श्रमिक घायल हो गए हैं. वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि अभनपुर के ग्राम खोला से दो दर्जन से अधिक श्रमिक मजदूरी के लिए पिकअप वाहन से नवा रायपुर के ग्राम बंजारी जा रहे थे. पिकअप वाहन तेज गति से चल रहा था, तभी यह ग्राम थनौद चौंक के आगे अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं.
Raipur News : पिकअप में सवार होकर निकले दो दर्जन से अधिक श्रमिक, वाहन के पलटने से एक की मौत, कई घायल
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में हुई है. घायल मजदूर की इलाज के दौरान रावतपुरा अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.