AAj Tak Ki khabar

इजरायल के भीषण ड्रोन हमले में 90 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत, बावजूद गाजा में युद्धविराम से बाइडन का इनकार

इजरायल के भीषण ड्रोन हमले में 90 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत, बावजूद गाजा में युद्धविराम से बाइडन का इनकार

इजरायली सेना ने गाजा में दो मकानों पर भीषण ड्रोन हमला किया है। इस हमले में एक बड़े परिवार के दर्जनों लोगों समेत 90 से अधिक फिलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। बचावकर्मियों, अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में कोई जगह सुरक्षित नहीं है और इजरायल की आक्रामकता से लोगों तक मानवीय मदद पहुंचाने में ‘‘अत्यधिक बाधा’’ आ रही है। वहीं इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शनिवार को बात की और इसे निजी बातचीत करार दिया। एक दिन पहले बाइडन प्रशासन ने एक बार फिर राजनयिक संदर्भ में  इजरायल  का बचाव किया। उन्होंने गाजा में युद्ध विराम से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव अंगीकार किया जिसमें गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता की आपूर्ति में तेजी लाने का आह्वान किया गया है। हालांकि प्रस्ताव में युद्ध विराम का जिक्र नहीं है। नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत के बारे में बाइडन ने कहा, ‘‘मैंने युद्ध विराम के लिए नहीं कहा।’’ नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘स्पष्ट किया कि  इजरायल अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक युद्ध जारी रखेगा।’’ शनिवार को  इजरायल  की सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए 200 से अधिक लोगों को  इजरायल  भेजा। सेना ने कहा कि हमास और इस्लामिक जिहाद से संबंध के आरोप में अब तक 700 से अधिक लोगों को  इजरायल  की जेलों में बंद किया गया है।

24 घंटे में गाजा में 201 लोगों की मौत

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार शाम को बताया कि पिछले 24 घंटे में 201 लोगों की मौत हुई है। गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा कि शुक्रवार को हवाई हमलों ने दो मकान नष्ट हो गए, जिसमें गाजा शहर में स्थित एक मकान भी शामिल है जहां अल-मुगराबी परिवार के 76 लोग मारे गए थे जिससे यह हमला युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक बन गया। मारे गए लोगों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के एक अनुभवी कर्मचारी इस्साम अल-मुगराबी, उनकी पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल थे। एजेंसी के प्रमुख अचिम स्टीनर ने कहा, ‘‘गाजा में संयुक्त राष्ट्र और नागरिक निशाना नहीं हैं। लेकिन यह युद्ध समाप्त होना चाहिए।
’’ अल अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, नुसीरात के शहरी शरणार्थी शिविर में हुए हमले में एक स्थानीय टीवी पत्रकार मोहम्मद खलीफा का मकान नष्ट हो गया, जिससे उनकी और कम से कम 14 अन्य लोगों की मौत हो गई। इसी अस्पताल में हमले में मारे गए लोगों के शवों को ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *