
कुसमुंडा – मोबाइल दुकान में लगी आग से सारा सामान हुआ स्वाहा,सुबह शटर खोलने के बाद हुई जानकारी….
मनीष महंत
कुसमुंडा – मोबाइल दुकान में लगी आग से सारा सामान हुआ स्वाहा,सुबह शटर खोलने के बाद हुई जानकारी….पहले देखें वीडियो…
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुनी पानी टँकी के पास स्थित एक मोबाइल ऑफिस नाम की मोबाइल दुकान देर रात आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह 9 बजे मोबाइल संचालक राकेश भगत दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की दुकान से धुंआ निकल रहा है, अनहोनी के आशंका में उसने तुरंत दुकान का दरवाजा खोला और देखा तो उसके होश उड़ गए,दुकान के अंदर पड़े सारे सामान जलकर राख हो गए थे। दुकान मालिक ने बताया की दुकान अंदर लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, एसेसिरीज,काउंटर,टेबल कुर्सी इत्यादि मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए के सामान जलकर खाक हो गए हैं। वहीं आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी मिल नही पाई हैं।