Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

नाबालिग बेटी गर्भवती हुई, परिवार में मचा हड़कंप – आरोपी गिरफ्तार

रामानुजगंज : रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

CG में सितंबर से बिजली बिल में बड़ा बदलाव, 100 यूनिट तक ही मिलेगी छूट, ज्यादा इस्तेमाल पर ज्यादा देना पड़ेगा बिल

घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को पता चला कि नाबालिग गर्भवती है। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

CG NEWS : प्रेम विवाह को लेकर गांव में हिंसक झड़प, पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।