Chhattisgarhछत्तीसगढ

गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत..

जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

सक्ती : गुरू पर्व के महीने दिसंबर में गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती के परिप्रेक्ष्य में गांव-गांव में जयंती कार्यक्रम के आयोजन का सिलसिला जारी है। इन भक्तिमय आयोजनों में शामिल होने जिले के प्रभारी मंत्री व सतनामी धर्म गुरु खुशवंत साहेब बीते सोमवार, 22 दिसंबर को सक्ती जिले के दौरे पर थे। इस दौरान वो‌ कई जगहों पर आयोजित गुरू घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल हुए।‌ अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रभारी मंत्री पहले सक्ती विधानसभा के गांव सेंदरी पहुंचे जहां कार्यक्रम के आयोजकों सहित गांववासियों ने प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत का आत्मीय स्वागत किया।

जहां गुरू खुशवंत साहेब ने सुंदर आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बाबा गुरू घासीदास जी के बताए सतनाम के मार्ग पर चलने की बात कही। इसके पश्चात गुरू खुशवंत ग्राम पंचायत डूमरपारा व‌ बस्ती बाराद्वार भी पहुंचे जहां पर उनके दीदार के लिए सतनामी समाज के हजारों लोग कड़कड़ाती ठंड में भी बैठे हुए थे। सभी अपने धर्मगुरु व प्रभारी मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।‌ इन पलों में सतनामी धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने बाबा गुरू घासीदास जी के जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर जिले वासियों के खुशहाली व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

इस मौके पर उनके साथ सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य व सभापति आयुष शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री गुरू खुशवंत ने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी बाबा गुरू घासीदास जी के बताए रास्ते पर चलने तथा उनकी शिक्षाओं को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवनपथ पर आगे बढ़ने की बात कही।