देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Alto K10 पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मिलेगा पुरे 54 हजार रूपये की छूट भारती बाजार में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल के अंत को लेकर अपनी कई कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस लिस्ट में उसकी धांसू और देश की सबसे सस्ती कर ऑटो K10 (Alto K10) भी है. कंपनी इस कर पर ₹54000 का तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा इसमें एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ डिस्काउंट कैश भी शामिल है .
Maruti Alto K10 Engine इंजन
मारुति की इस कार में 1.0 लीटर ड्यूल जेट ड्यूल VVT इंजन दिया गया है जो 49 किलोवाट और 5500 आरपीएम का पावर जनरेट करता है. वहीं कंपनी का दावा है कि यह ऑटोमेटिक वेरिएंट 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट 33.85 किलोमीटर का माइलेज देता है.
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Alto K10 पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मिलेगा पुरे 54 हजार रूपये की छूट
यह भी पढ़े: New Bajaj Pulsar 150 NS 2024: अगर आप बाइक खरीद रहे हो तो एक बार इस बाइक को देख लो भूल जाओगे R15 को भी
Maruti Alto K10 Features फीचर्स
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कर प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ ब्लूटूथ और ऑक्स केबल और यूएसबी के अलावा स्टीयरिंग व्हील में एक शानदार डिजाइन के साथ माउंटेन कंट्रोल भी दिया है.
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Alto K10 पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मिलेगा पुरे 54 हजार रूपये की छूट
यह भी पढ़े: मारुती सुजुकी ने अपनी इस 7 सीटर कार से हटा दिया GST, नई कार ख़रीदे मात्र 4.25 लाख रूपए में
सेफ्टी के लिए भी शानदार ऑप्शन Great option for safety too
इसमें सेफ्टी के लिए कंपनी नेम एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन और रिवर्स पार्किंग सेंसर के अलावा प्री टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट के साथ-साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक हाई स्पीड अलर्ट और जैसे कई खास सेफ्टी फीचर्स दिए हैं इसमें आप 6 कलर ऑप्शन भी पा सकते हैं.
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Alto K10 पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मिलेगा पुरे 54 हजार रूपये की छूट
यह भी पढ़े: Yamaha MT-03 और Yamaha YZF-R3 लांच कर दी है, अब KTM और Apache का खेल होगा ख़तम
Maruti Alto K10 ऑफर Offer
कंपनी ने इस कार को 3.99 लाख रुपए के साथ मार्केट में पेश किया था. जिस पर अभी के समय में इसके पेट्रोल मॉडल पर ₹35,000 का कैशबैक डिस्काउंट ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस के साथ ₹4000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट और सीएनजी मॉडल पर ₹25000 का डिस्कस डिस्काउंट 15000 पर एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.