Automobile

मार्केट मे kia लेकर आ रही है टॉप वेरिएंट जोरदार फीचर्स कार जाने कीमत

मार्केट मे kia लेकर आ रही है टॉप वेरिएंट जोरदार फीचर्स कार जाने कीमत

मार्केट मे kia लेकर आ रही है टॉप वेरिएंट जोरदार फीचर्स कार जाने कीमत वर्तमान समय में सभी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कम्पनिया अपने नए नए फीचर्स वाली गाड़िया भारतीय बाजार में लांच कर रही है जिसमे से आपको बता दे की 2024 मॉडल वर्ष के लिए, किआ ने कैरेंस ट्रिम लाइन-अप को 23 वेरिएंट से बढ़ाकर 30 वेरिएंट कर दिया है, जिसमें एक नया डीजल-मैनुअल पावरट्रेन भी शामिल है. कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट को कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है, साथ ही एक नई पेंट स्कीम भी पेश की है. आइये इस गाड़ी के बारे में और जानकरी प्राप्त करते है




Vivo लेकर आ रहा है 5g से भी फास्ट स्मार्टफोन जाने क्या होंगे खास फीचर्स

इसमें खास बात

सभी गाड़ी में कोई न कोई खास फीचर्स होते है तो आपको बता दे की इस गाड़ी में भी एक खास फीचर्स होता है आइये आपको इस गाड़ी के कुछ खास फीचर्स के बारे में अवगत करवाते है के साथ पेश किए जाने वाले नए वेरिएंट में प्रीमियम (O), प्रेस्टीज (O) और प्रेस्टीज+ (O) शामिल हैं. प्रीमियम वेरिएंट के अलावा, प्रीमिअन (O) में कीलेस एंट्री, 8-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, शार्क फिन एंटीना, स्टीयरिंग-व्हील माउंटेड कंट्रोल और बर्गलर अलार्म मिलता है. वहीं, प्रेस्टीज (O) में 6- या 7-सीट लेआउट, लेदरेट-रैप्ड गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ एक स्मार्ट की, रियर एलईडी लाइट, एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप का विकल्प मिलता है.

बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ बाजार में आ गया Vivo X90 Pro का बेस्ट Smartphone

 गाड़ी के फीचर्स

जैसे की कोई भी व्यक्ति अगर अपने लिए कोई भी गाड़ी को खरीदना चाहता है तो आपको बता दे वे सबसे पहले उसके कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करता है प्रेस्टीज+ (O) वेरिएंट, जो केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप मिलता है. इसके अलावा, कैरेंस अब स्टैंडर्ड तौर पर 180W स्मार्टफोन चार्जर से लैस है, जबकि पहले 120W यूनिट उपलब्ध था. यह आपके लिए बहुत ही खास हो सकती है

New Realme 12 Pro+ पर मिल रही जोरदार छुट , बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ बेस्ट ऑफर

गाड़ी की कीमत

इस गाड़ी की कुछ अलग बात आपको बताये तो आपको बता देते है की यह गाड़ी नए अपडेट के साथ किआ कैरेंस की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है, इसकी नई बेस कीमत 10.52 लाख रुपये है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 19.67 लाख रुपये हो गई है. यह मारुति सुजुकी XL6 को टक्कर देती है, साथ ही इसका मुकाबला हुंडई अल्काज़र, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मराज़ो, मारुति सुजुकी एर्टिगा और टोयोटा रुमियन से भी होता है.जो की इस समय आपको बहुत ही अच्छा फायदा दे सकती है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *