Automobile

मार्केट मे अपना जलवा दिखा रही है यामाहा की R15 पॉवर फुल इंजन और परफेक्ट मायलेज से सब पे पड़ रही भारी

मार्केट मे अपना जलवा दिखा रही है यामाहा की R15 पॉवर फुल इंजन और परफेक्ट मायलेज से सब पे पड़ रही भारी

मार्केट मे अपना जलवा दिखा रही है यामाहा की R15 पॉवर फुल इंजन और परफेक्ट मायलेज से सब पे पड़ रही भारी यामाहा मोटर कंपनी ने देश में अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट किया है. बाइक को नई ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम दी गई है और मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है. यह रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.81 लाख रुपये, 1.82 लाख रुपये और 1.86 लाख रुपये है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि Yamaha R15 V4 Dark Knight में कलर स्कीम के अलावा बाकी वेरिएंट्स की तुलना में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यामाहा आर15 वी4 रेड डार्क एडिशन (Yamaha R15 V4 Dark Knight Edition) के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 155cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 18.4bhp की मैक्सिमम पावर और 14.2Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच से लैस 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 282 एमएम का फ्रंट डिस्क और 220 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। यामाहा की यह धांसू मोटरसाइकल डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। वहीं, सस्पेंशन सेटअप में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर शामिल है।

also read– माँ के लाड़लो के आ गयी स्पोर्टी लुक में TVS Apache 125 हाइटेक फीचर्स और माइलेज का बाप KTM Duke को देगा धोभी पछाड़

also read– Pulsar की हेकड़ी निकालने आ रही TVS की स्पोर्टी बाइक,67kmpl के बढ़िया से माइलेज के साथ करेगी राज

मार्केट मे अपना जलवा दिखा रही है यामाहा की R15 पॉवर फुल इंजन और परफेक्ट मायलेज से सब पे पड़ रही भारी

New Yamaha R15  बेस्ट इंजन

इस बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 18.4bhp का पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। ब्रेकिंग के लिए 282 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दी गई है। Yamaha R15 V4 में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) है।

New Yamaha R15 बेस्ट फीचर्स

Yamaha R15 V4 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसकी बाइ-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट एप आदि शामिल हैं। Yamaha R15 V4 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1990mm, चौड़ाई 725mm और ऊंचाई 1135mm है। इसका व्हीलबेस 1325mm है और इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। बाइक के सीट की ऊंचाई 815mm है।

also read– मात्र ₹6,599 में खरीदें 5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ 16GB रैम वाला Nokia Play 2 Max का धाकड़ 5G फोन

Also  read–5000mAh बैटरी और DSLR से भी धाकड़ कैमरे क्वालिटी के साथ 6000 में आ गया दिल चुराने ये Realme C30 भौकाली लुक और झन्नाटेदार फीचर्स देंगे Oneplus को मात

मार्केट मे अपना जलवा दिखा रही है यामाहा की R15 पॉवर फुल इंजन और परफेक्ट मायलेज से सब पे पड़ रही भारी

New Yamaha R15 कीमत

R15 V4 की एक्स-शोरूम कीमत 1,80,900 रुपये से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,85,900 रुपये है. डार्क नाइट एडिशन का एक्स-शोरूम प्राइस 1,81,900 रुपये है. इंडिया में इसकी टक्कर KTM RC 125 और RC 200, Bajaj Pulsar RS 200 और Suzuki Gixxer SF 250 जैसी बाइक से होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *