टेक्नोलॉजी

मार्केट में Vivo का रुतबा बरकरार रखने के लिया आया Vivo y36 फ़ोन, इतनी कीमत मे ऐसे फीचर्स और कहि नहीं मिलेंगे  

मार्केट में Vivo का रुतबा बरकरार रखने के लिया आया Vivo y36 फ़ोन, इतनी कीमत मे ऐसे फीचर्स और कहि नहीं मिलेंगे  

मार्केट में Vivo का रुतबा बरकरार रखने के लिया आया Vivo y36 फ़ोन, इतनी कीमत मे ऐसे फीचर्स और कहि नहीं मिलेंगे  Vivo Y36 4G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। वीवो का यह फोन भारत इस महीने के अंत तक क्वालकॉम के स्नेपड्रेगन 680 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। हालांकि कंपनी फिलिपीन्स में पहले ही इस फोन को लॉन्च हो चुका है। यहां हम आपको वीवो के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स प्राइस और कीमत को लेकर यहां डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।





इसे भी पढ़े :-iPhone का बैंड बजाने आ गया Samsung A55 का 5G स्मार्टफोन जबरदस्त AI के साथ जाने क्या है कीमत

मार्केट में Vivo का रुतबा बरकरार रखने के लिया आया Vivo y36 फ़ोन, इतनी कीमत मे ऐसे फीचर्स और कहि नहीं मिलेंगे

Vivo y36 फ़ोन का डिस्प्ले

वीवो Y36 मोबाइल 22 जून 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 90 Hz रिफ्रेश रेट 6.64-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2388×1080 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। वीवो Y36 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है।

Vivo y36 फ़ोन कैमरा डिटेल्स

vivo Y36 स्मार्टफोन 16MP फ्रंट और 50+2MP रियर कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 8GB RAM, 128GB ROM, 44W फास्ट चार्जिंग, 16.86cm (6.64″) के साथ HD+LCD (IPS) डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी (C-टाइप) और भी बहुत कुछ के साथ आता है।

यह भी जाने :-ग्राहकों को अपना दीवाना बनाने आ गया Samsung का Galaxy S22 फ़ोन, मिल रहा है आधी से भी कम कीमत में 

Vivo y36 फ़ोन कीमत

फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है। 12 मई 2024 को वीवो Y36 की शुरुआती कीमत भारत में 12,749 रुपये है।

Vivo y36 फ़ोन फीचर्स डिटेल्स

मार्केट में Vivo का रुतबा बरकरार रखने के लिया आया Vivo y36 फ़ोन, इतनी कीमत मे ऐसे फीचर्स और कहि नहीं मिलेंगे  यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। यह फनटच ओएस 13 पर आधारित है। इसमें 6.64 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें फ्लैट फ्रेम के अंदर 2.5D कर्व्‍ड डिजाइन उपलब्ध कराया गया है। यह पतली बॉडी है। कंपनी के अनुसार, इसे प्रीमियम लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें डायनामिक ड्यूल रिंग दिया गया है। यह कैमरा के पास मौजूद है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

यह भी जाने :- कलर फुल फ़्लैश लाइट के साथ मार्केट में आया Vivo V29 स्मार्टफोन किलर लुक के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *