Automobile

 मार्केट में राज करने के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार सॉलिड लुक वाली Maruti Suzuki Swift कार, मार्केट में आने से पहले बुक करने लगे ग्राहक इसे 

 मार्केट में राज करने के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार सॉलिड लुक वाली Maruti Suzuki Swift कार, मार्केट में आने से पहले बुक करने लगे ग्राहक इसे 

Maruti Suzuki Swift कार का सॉलिड इंजन

मार्केट में राज करने के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार सॉलिड लुक वाली Maruti Suzuki Swift कार, मार्केट में आने से पहले बुक करने लगे ग्राहक इसे नई हैचबैक में 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 112 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यूके-स्पेक मॉडल के साथ पेश किए जाने वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक यूनिट हैं.





इसे भी पढ़े :-वर्ल्ड फ़ास्ट प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 मिल रहा है iQOO Z9 5G फ़ोन में सिर्फ 19,999 रूपए मे, जल्दी जानिए सारी डिटेल्स हो सकता है आउट ऑफ़ स्टॉक 

 मार्केट में राज करने के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार सॉलिड लुक वाली Maruti Suzuki Swift कार, मार्केट में आने से पहले बुक करने लगे ग्राहक इसे

Maruti Suzuki Swift कार में सेफ्टी फीचर्स

जिनमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), VSC (वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), रिवर्स कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं.

Maruti Suzuki Swift कार कब लॉन्च

Maruti Suzuki ने अपनी हैचबैक कार Swift 2024 को लॉन्‍च करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी की ओर से भेजे गए मीडिया इनवाइट में जानकारी दी गई है कि इस गाड़ी को 9 मई 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद लॉन्‍च किया जाएगा।

यह भी पढ़िए :-40 km का माइलेज लेकर मार्केट में आयी बहुत सस्ती बाइक Yamaha RX 100 , जिसके फीचर्स है सॉलिड क्वालिटी के  

Maruti Suzuki Swift कार की कीमत

मार्केट में राज करने के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी अपनी शानदार सॉलिड लुक वाली Maruti Suzuki Swift कार, मार्केट में आने से पहले बुक करने लगे ग्राहक इसे मारुति स्विफ्ट बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 6.24 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 9.28 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। 11 वेरीएंट्स के लिए स्विफ्ट क़ीमत नीचे लिस्टेड है।

यह भी पढ़े:-Samsung की खटिया खड़ी करने आ गया OnePlus का Nord CE 4 फ़ोन, फीचर्स ऐसे है की i phone को कर देंगा फैल  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *