मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा ने जन्मदिन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का किया सम्मान…..
जनपद अध्यक्ष के रूप में जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरना प्राथमिकता : कवि वर्मा

जिला रिपोर्टर सक्ती – उदय मधुकर
सक्ती – मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जनपद पंचायत मालखरौदा में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का साल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। जनपद अध्यक्ष मालखरौदा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया है। जनपद अध्यक्ष के रूप में जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर श्री वर्मा ने विकास के मामले में मालखरौदा जनपद को जिले में विशिष्ट पहचान दिलाने के अपने सपने को पूरा करने का अपना संकल्प भी दोहराया।
जनपद अध्यक्ष मालखरौदा कवि वर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष बनने के पश्चात तीन महत्वपूर्ण कार्य शुरू होने की बात कही जिनमें 40 लाख रू के लागत से निर्माणाधीन प्रशिक्षण भवन, दूसरा 10 लाख रुपए की लागत वाली सर्व सुविधायुक्त वेटिंग हाल के निर्माण का प्रोजेक्ट तथा तीसरा जनपद पंचायत प्रांगण में वाटर कूलर की स्थापना किए जाना शामिल है।
गौरतलब हो कि मालखरौदा क्षेत्र में जनता- जनार्दन को जनपद अध्यक्ष के रूप में कवि वर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। स्वयं जनपद अध्यक्ष जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात भी कह रहे हैं। जनपद अध्यक्ष के रूप में कवि वर्मा जनता के बीच कैसे अपनी छाप छोड़ते हैं यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल मालखरौदा क्षेत्रवासियों को अपने युवा जनपद अध्यक्ष से बड़ी उम्मीदें हैं …