AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

Lover ने दिया धोखा, Police से भी नहीं मिला न्याय, तंग आकर फंदे पर झूली लड़की

महासमुंद : गांव की बैठक में शादी के लिए हां कहकर मुकर जाने वाले युवक के खिलाफ पहले तो पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई और दो माह तक कार्रवाई का इंतजार किया। कार्रवाई नहीं हुई तो अंत में कल उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला जिले के तेंदुकोना थानांतर्गत ग्राम धामनतोरी का है।

जानकारी के अनुसार बीते 26 अक्टूबर को गांव का युवक अर्जुन दीवान गांव की एक युवती के घर घुस कर रात में बलात घुसकर लडक़ी के साथ जबरदस्ती की। रात भर युवती के कमरे में रहा और दूसरे दिन सुबह 5 बजे अर्जुन दीवान युवती के घर से छुपकर निकल रहा था कि परिजनों ने देख लिया। उसे पकडक़र गांव की बैठक हुई तो बैठक में युवक ने युवती से प्यार करने और उसी से शादी के लिए लिखित राजीनामा हुआ।

Lover ने दिया धोखा, Police से भी नहीं मिला न्याय, तंग आकर फंदे पर झूली लड़की

27 अक्टूबर को ही दोनों की शादी बैठक में तय कर दी गई। उसी दिन युवक तालाब से नहा कर आता हूं कहकर लडक़ी के घर से निकल भागा और युवती के फोन पर कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। युवती इसके बाद थाने गई लेकिन थाने में सूचना के दो माह बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ और आखिर में कल अपने घर में युवती फांसी पर झूल गई। समाचार लिखते तक युवक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *