categories

Lormi News : राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 में शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर के प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर हुए चयनित , क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

लोरमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय गुनापुर के प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर को शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ठ कार्य के लिए राज्यपाल पुरस्कार 2025- 26 के लिए चयनित किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर संकुल केंद्र ढोलगी विकास खंड लोरमी से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रघुनाथ राठौर प्रधान पाठक का राज्यपाल पुरस्कार 2025 के लिए चयन होने पर मेडिकल संघ लोरमी, विद्यालय क्षेत्र के जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा शाल, श्री फल भेट कर दी बधाई।इस अवसर पर मिंटू छाबड़ा ,मुकेश कश्यप, जनपद सदस्य आदित्य ध्रुव, सरपंच रोहित गन्धर्व, पंच दुर्गेश यादव, आशा, शिक्षक रूपेश कुमार राजपूत,smc अध्यक्ष दीपक, रसोईया कुमारी, लता, ग्रामवासी धर्मराज, आजू राम, द्रौपती, गीता, ब्रजरानी राधा, शांति आदि उपस्थित रहे।शिक्षक ने सभी विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराकर पेन एवं कापी दिए।